1करोड़ 40लाख का मामला अभी भी मुख्य आरोपीयो को पुलिस का सरक्षण क्यों कब चलेगा मामा का बुलडोजर
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश से ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी राष्ट्रीय हिन्दी मासिक समाचार पत्र (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़-शिवराज मामा सीधी पेशाब कांड में एक आदिवासी जो शराब के नसे में धुत था जिसमें शायद प्रवेश शुक्ला भर दोषी नही था आपने बिना सोचे समझे उसका घर गिरा दिया बुलडोजर चला दिए पर सिंगरौली में उससे भी बड़ा वारदात कुछ लोगों द्वारा किया गया एक बिकलाग आदीवासी परिवार को बर्बाद कर सड़को पर भीख मांगने को मजबूर कर दिया गया है इन अपराधियों के घर कब बुलडोजर चलेगा कब इनको सलखो में डाला जायेगा आदीवासी को कब मिलेगा न्याय ,जी हां जैसा की अभी कुछ दिन पहले सरई पुलिस के द्वारा 1 करोड़ 40 लाख से ऊपर का जो गरीब आदिवासी को बली का बकरा बना कर कुछ नामचीन राजकुमार रजक ,गिरधारीलाल जायसवाल वकील, जितेन्द्र तिवारी पत्रकार ,अमर सिंह, संतोष सिंह , खेलावन सिंह , कुंवारेलाल पनिका , विकास तिवारी, पूनम सिंह चंदेल, कांती प्रसाद साहू,राजेश साहू बड़े बड़े लोगो द्वारा किया गया था जिसमें सदयंत्र के सीकर हुए गरीब असहाय लोगों को पुलिस पकड़कर जेल में डाल दी वही पर अभी कई मुख्य आरोपी खुले आम घूम रहे हैं जिसमे सरई के ही एक दो मुख्य आरोपी हैं जिनका इस घोटाले में मुख्य भूमिका रही हैं आखिर सरई पुलिस का उन पर इतना मेहरबानी क्यों
अपने आप में यह एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है,आखिर इसके पीछे किसका हाथ है,कौन है जो इनको बचाने का प्रयास कर रहा है,कही ले देके इनको बचाने का प्रयास तो नहीं