RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में

RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में

संदीप यति/ सीवान



RV NEWS LIVE पर सीवान के श्रवण कुमार का धर्म परिवर्तन का खबर चलने का हुआ असर, श्रवण कुमार मुसलमान धर्म से पुनः अपने हिंदू धर्म लौट आया। ये पूरा मामला सीवान जिले के मैरवा के मिसकरही गांव की है जहा मिसकरही गांव निवासी श्रवण कुमार अपने हिंदू धर्म में पुनः वापस आ गया है। श्रवण का कहना है कि अपने परिजनों से मिलने के बाद उसका विचार बदल गया है। 


उसका कहना था कि समाचारों के माध्यम से उसने देखा कि उसके मुद्दे को काफी तूल दिया जा रहा है तथा इससे उसका और उसके परिवार की काफी बेइज्जती हो रही है। इसको लेकर वह कोर्ट में अपना बयान देने आया था। पुलिस ने उसे उसकी माता नैना देवी के आवेदन पर बस अड्डा सीवान से हिरासत में लिया था। वहां से पुलिस उसे 164 के बयान के लिए कोर्ट ले गई थी। इस दौरान कोई भी रिश्तेदार एवं पड़ोसी उसकी मदद को आगे नहीं आया। वह अपने धर्म में वापस चला आया है। अभी उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उसकी आंखें और सिर में काफी दिक्कतें हैं। जिसकी वजह से वह इलाज कराने जा रहा है। वापस आने के बाद वह मीडिया से बात कर सारी घटना की सच्चाई बयां करेगा।

मैरवा मिस्करही बस्ती के सरवन कुमार को साजिश रच कर धर्मपरिवर्तन करवा दिया गया था।बजरंग दल सिवान को जैसे ही पता चला मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और प्रशासन की मदत से 24 घंटे के अंदर लड़के की घरवापसी करवा लिया गया। सिवान में हो रहे ऐसे कुकृत्यो पर अंकुश लगाने के लिए बजरंग दल हर संभव प्रयास करेगा।उन लोगो को बजरंग दल से डरने की जरूरत है जो लोग इस राष्ट्रधर्म पर कुठाराघात करने का मंसूबा रखते है।

रितेश सिंह -विभाग संयोजक सारण  विहिप, बजरंग दल

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image
कलेक्टर ने जिले वासियों से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाने का किया अपील
Image